New Expressway: ग्वालियर शहर के कुलपति चौराहे से सिरोल चौराहे तक की खराब सड़क अब नई सड़कें बनेगी . 9 करोड़ रुपये की लागत से इस मार्ग का काम किया जाएगा. इस परियोजना के लिए स्मार्ट सिटी मिशन से फंड जारी किया जाएगा. बीते दिन सांसद भारत सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस निर्णय पर मुहर लगाई गई. यह सड़क लंबे समय से खराब हालत में है और नागरिक लगातार सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जता रहे थे. अब इस मार्ग के पुनर्निर्माण से लोगों को रोजमर्रा की आवाजाही में बड़ी राहत मिलेगी
वेस्टर्न बायपास और ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का काम तय तारीख से शुरू होगा
बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि वेस्टर्न बायपास का निर्माण कार्य 15 दिसंबर से शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा आगरा से ग्वालियर के बीच प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे—जो कि 6 लेन का हाईवे होगा—का निर्माण कार्य 15 जनवरी से शुरू किया जाएगा. इस एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे अब निर्माण में किसी तरह की अड़चन की संभावना नहीं रहेगी.
चंबल प्रोजेक्ट की देरी पर जताई गई नाराजगी
कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में शहर के प्रमुख प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की गई. सांसद कुशवाह ने चंबल प्रोजेक्ट में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जिस अधिकारी की वजह से प्रोजेक्ट लेट हो रहा है, उसका नाम अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाए. यदि किसी प्रोजेक्ट की डेडलाइन बढ़ाई जाती है, तो उसका स्पष्ट कारण सामने लाया जाए, तभी आगे निर्णय लिया जाएगा.
अधूरे 22 पिलर बने एलिवेटेड रोड के लिए बाधा
बैठक में बताया गया कि एलिवेटेड रोड के पहले फेज में 22 पिलर अधूरे हैं, जिससे प्रोजेक्ट पूरा नहीं हो पा रहा. इसके समाधान के लिए कई फैसले लिए गए:
- प्राइवेट जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.
- अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम और पुलिस का सहयोग लिया जाएगा.
- सभी बाधाओं को प्राथमिकता से दूर कर निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा.
शहर की सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान
सांसद ने निर्देश दिए कि नगर निगम और अन्य विभागों के माध्यम से निर्मित हो रही सड़कों की गुणवत्ता पर विशेष निगरानी रखी जाए. शहरी इलाकों में जहां वर्षा का पानी जमा हो जाता है, वहां डामर की जगह सीमेंट कंक्रीट सड़क बनाने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है, जिससे बरसात के समय जलभराव की समस्या से छुटकारा मिल सके.
शहर के प्रवेश मार्गों से हटेंगे अतिक्रमण
लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है कि शहर के सभी प्रवेश द्वारों के मार्गों को बेहतर बनाने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाए. इसके अंतर्गत:
- सभी अस्थायी अतिक्रमण को चिह्नित कर हटाया जाएगा.
- सड़कों को चौड़ा और व्यवस्थित करने की दिशा में काम तेज होगा.
इससे शहर में यातायात का संचालन सही से होगा और एंट्री गेट की खूबसूरती भी बढ़ेगी.
सचिन तेंदुलकर मार्ग सहित अन्य परियोजनाओं पर भी तेजी
- कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि सड़क निर्माण कार्यों को तेजी से अंजाम दिया जा रहा है. सचिन तेंदुलकर मार्ग का निर्माण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कराया जाएगा.
- नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने जानकारी दी कि निगम द्वारा गारंटी पीरियड वाली सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसके अलावा, निगम निधि से भी कई सड़क निर्माण परियोजनाएं स्वीकृत हो चुकी हैं, जिन पर निर्माण कार्य प्रगति पर है.
शहरवासियों को मिलेगा सुगम सफर, विकास की नई रफ्तार
ग्वालियर शहर में सड़क और इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर तेजी से काम हो रहा है. इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जनता को बेहतर सड़कें, ट्रैफिक में आसानी और जलभराव से राहत मिलेगी. इन सबका असर न केवल नागरिकों की दैनिक जीवनशैली को आसान बनाएगा, बल्कि शहर की छवि और रैंकिंग को भी बेहतर करेगा.






